
दुमका, 14 जनवरी। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौवामहल गांव में गुरूवार को फांसी के फंदे से झूलता एक नाबालिग लड़का का शव बरामद हुआ है। शव बरामद होने से आस-पास में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के कौआमहल निवासी 15 वर्षीय सोमु मरांडी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार सोमू मरांडी के परिवार में उसके अलावा एक छोटी बहन है और उनके माता-पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। सोनू की फुआ सोलबिना मरांडी की शादी कुरूमटांड में हुई है। जहां से वह बीच-बीच में आना-जाना कर दोनों बच्चों की देखभाल करती थी। सोलबिना मरांडी ने बताया कि मृतक सोनू मरांडी डेनराईट के नशे का आदी था। इधर-उधर नशे की हालत में घूमता रहता था। घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप छानबीन में जुट गई है।