
दुमका, 13 जनवरी। निफा संस्था सदस्यों ने बुधवार को एसडीओ से मिल बैरियर की मांग की है। संस्था सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने एसडीओ महेश्वरी महतो से मुलाकात कर आदित्य नारायण महाविद्यालय के समीप हाईवे में बेरियर लगाने की गुहार लगायी है। एसडीओ ने निफा टीम को सोहराय एवं मकर सक्रांति की बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि महतो जल्द ही बेरियर एवं बंपर लगा दिया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण के हित को देखते हुए जल्द काम होने का आश्वासन दिया। संस्था सचिव ने कहा कि सड़क पर काफी दुर्घटना हो चुकी है, इससे पूर्व में एक महिला की मौत हो चुकी है। हाईवे होने के कारण इस रास्ते पर काफी तेज गति से गाड़ीयां चलती है। मीडिया प्रभारी भाग्यश्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं सहित राहगीरो को हो रही परेशानी से अवगत कराया। सुमंतो कुमार ने कहा कि इस रास्ते से आने जाने वाले ग्रामीण भयभीत रहते हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशि प्रभा सोरेन, मीडिया प्रभारी रमेश मंडल, सुमनत कुमार, दीपक कुमार राय, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।