
थम नहीं रही उपराजधानी में आत्महत्याएं का सिलसिला
दुमका, 12 जनवरी। जिले में आत्महत्याएं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को जिले में पुलिस के अभिरक्षा में रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक आरोपी ने खुदकुशी कर ली है। वहीं शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक रेलवेकर्मी ने फांसी लगा अपनी आत्म ईहलीला समाप्त कर ली। इधर नगर थाना क्षेत्र में एक युवक सहित एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली है। नगर थाना में जिंदगी से आजीज होकर रामगढ़ निवासी एक मजदूर सुरज मांझी की नशे की हालत में कीटनाशक खाने से मौत हो गई। इधर प्यार में युवक ने अपनी जान दे दी। युवक का संदेहास्पद स्थिति में नगर थाना क्षेत्र के फुफा के घर में फंदे से लटकता 21 वर्षीय विवेक कुमार का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करवाने को भेज दिया। युवक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहुलपहाड़ी का रहने वाला है। मृतक युवक के पिता दिपक साह ने हत्या का आशंका जताया है। युवक सुसाईड नोट छोड़ मरा था। युवक प्यार में पड़ माफीनामा व्हाट्सऐप ग्रुम में सॉरी लिख फांसी से फंदे से झूल जान दिया है।
युवक एसपी कॉलेज के बीएससी सेमेस्टर 4 का छात्र था। दो दिन पहले दुमका पहुंचा था। चार वर्षो से दुमका में रह फुफा के मकान में रह पढ़ाई करता था। फुफा बिहार में नर्स की नौकरी में पदस्थापित है। मामले में थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया है। युवक के पास से सुसाईड नोट बरामद हुई है। पिता के बयान पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस विभिन्न बिंदूओं पर गहन छानबीन में कर रही है।
