
कुमार रवि त्रिवेदी
पाकुड़,12जनवरी। वन विभाग ने स्थानीय चेक नाका पर ट्रक सहित 18 ऊंटों को जप्त किया है।जप्त किये गए ऊंटों में से एक की मौत हो गयी है,जबकि एक अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। वन विभाग ने ट्रक चालक एवं खलासी को गिरफ्तार किया है।जब्त ट्रक राजस्थान का है, जबकि चालक रमजान अली हरियाणा और खलासी साजिद राजस्थान का रहने वाला है।वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक संख्या आर जे 14जी जे/ 7531 से ऊंट कोलकाता ले जाए जा रहे थे।उन्होंने बताया कि वन चेक नाका पर ट्रक को जांच के लिए रोक कर कागजातों की मांग की गयी तो चालक दिखा नहीं सका।संदेह के तहत जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो उस पर ऊंट लदे पाए गए।वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा इस मामले में ट्रक चालक, मालिक तथा खलासी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।