
दुमका, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मां नीलम डेंटल क्लीनिक और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शहर के डॉक्टर गली स्थित मां नीलम डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर श्वेता स्वराज एवं डॉ राजेश रोशन के द्वारा दूरदराज के गांवों एवं आसपास के जिलों से आए हुए 47 मरीजों का निशुल्क परामर्श और इलाज किया गया। जिसमें 30 महिला और 15 पुरुष और बच्चे शामिल हैं। दंत चिकित्सक डॉ राजेश रोशन ने बताया कि दांतों का इलाज कराने आये दो मरीजों को कैंसर के मरीज के रूप में चिन्हित किया गया और उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। शिविर में आए अधिकतर मरीजों के दांत में सड़न, दर्द, दांत से खून आना, मुंह में बदबू आदि की शिकायत लेकर शिविर में पहुंचे थे। शिविर में आए सभी मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। मौके पर सोसायटी सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव, वाईस चेयरमैन डॉ राज कुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, आजीवन सदस्य रमन कुमार वर्मा व उत्तम कुमार गुड्डू उपस्थित थे।
