
पेंशन समाज कार्यालय में वाटर डिस्पेंशन एवं टीवी का उद्घाटन
दुमका, 09 जनवरी। झारखंड राज्य पेंशन समाज के जिला कार्यालय का वाटर डिस्पेंशन एवं टीवी भवन का जिर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन हु आ। उद्घाटन झामुमों विधायक बसंत सोरेन, नप अध्यक्ष श्वेता झा एवं उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने द्वीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया। कार्य विधायक बसंत सोरेन ने फीता काट एवं नारियल फोड़ किया। इस अवसर पर पेंशन समाज को संबोधित करते हुए विधायक ने पितातूल्य बताया। उन्होंने कहा कि आपका सेवा करना कर्म और धर्म दोनों है। नप अध्यक्षा श्रीमति झा ने सेवा करना धर्म बतायी। उपाध्यक्ष श्री लाल ने कहा कि पेंशन समाज की सेवा करना कर्त्तव्य है। पेंशनर समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर ने स्वागत संबोधन में किया। पुस्तकालय की ओर से अतिथियों को गीता धर्मग्रंथ देकर सम्मानित किया गया। अतिथि वासुदेव प्रसाद ने समय के संघर्षो और पेंशनरों को लाभ करवाने को लेकर बताया। इस अवसर पर विधायक से पेंशनरों को हो रही समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। मंच सचांलन पेंशन कुंदन झा ने किया। इस अवसर पर महासचिव विजय कुमार सिंह, महीर कुमार, मालिक दास, के बी झा, बालकिशोर, सोनेलाल हेम्ब्रम, सूरज मंडल, योगेद्र झा, दिगंबर मिश्र आदि उपस्थित थे।
