
सशक्तिकरण शिविर में दिव्यांगों के बीच वितरण किया गया उपकरण
दुमका, 09 जनवरी। इंडोर स्टेडियम में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए शनिवार को जागरूकता शिविर एवं सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग मापन व आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य निःशकता आयुक्त सतीश चंद्रा उपस्थित थे। शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों के लिए स्टॉल भी बनाया गया था। जहां उनका पंजीकरण कराया गया। इस अवसर पर निशक्तता आयुक्त ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। इसे समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के निराकरण में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज का दिन दिव्यांगजनों को सशक्त करने का दिन है। दिव्यांगजनों के लिए बाधा मुक्त वातावरण तैयार करने का कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा विश्वास दिलाते हुए कैंप का आयोजन कर कृत्रिम अंग के निर्माण के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया। कृत्रिम अंग का मापन किया जाएगा और फिर वितरित का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि 15000 या उससे कम जिनकी मासिक आय है। उन्हें कृत्रिम अंग का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए आरक्षण का प्रावधान है। अगर किसी प्रकार की आरक्षण में कोई कमी दिखाई दे तो इसकी सूचना दें। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी 5 फीदसी आरक्षण दिव्यांगजनों के लिए है, अगर योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो उचित माध्यम से सूचना दें, समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया। कोई भी दिव्यांगजन यंत्र उपकरण से वंचित नहीं रहे यह हमारा प्रयास है। उन्होंने दिव्यांग से मिलकर उनके समस्याओं को जाना एवं नियमानुसार समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पठन-पाठन के लिए नेत्रहीन दिव्यांगजनों के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया। इस स्मार्ट फ़ोन की विशेषता है कि इसके मध्यम से वे प्री लोडेड पाठ्यक्रम को सुन सकेंगे एवं ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। लाभुकों के बीच ट्राई साईकल का भी वितरण किया। इस अवसर पर डीडब्लूओ श्वेता भारती सहित विभाग के लोग उपस्थित थे।
