
दुमका, 09 जनवरी। भारत विकास परिषद जिला इकाई का शनिवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रो प्रशांत ने की। बैठक में राष्ट्रीय बालिका दिवस नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर सप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित करेगी। कार्यक्रम 16 से 24 जनवरी तक आयोजित होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं के खानपान, रहन-सहन, मिलना जुलना, पढ़ना -लिखना एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों को लेकर कार्यक्रम आयोजित होगी। इस अवसर पर महिला सभा गीता के द्वारा बच्चियों के बीच गुड़ चना का वितरण, गर्म कपड़े एवं कढ़ाई का वितरण कराने पर विचार किया गया है। जिससे किशोरियों को खून की कमी जैसी समस्याओं से निजात मिल सके। इसके पूर्व बच्चियों का एनीमिक जांच कराने का निर्णय लिया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने के लिए किशोरियों के बीच नाट्य कला के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास करने पर विचार लिया गया। कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया। सदस्य भारती शर्मा ने कार्यक्रमों को शत-प्रतिशत क्रियांवित कराने का संकल्प लेने की बात कही है। इस अवसर पर अध्यक्ष संरक्षक डा बीके मिश्रा, सचिव मधुर कुमार सिंह, समाजसेवी महिला सहभागिता की अध्यक्षा भारती शर्मा, डॉ मुकेश कुमार, व्यवसायी दिलीप शर्मा आदि उपस्थित थे।