
दुमका, 09 जनवरी । पत्थर खनन व्यवसायी संघ शनिवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिल सीएम हेमंत सोरेन ने नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खनन में हो रही समस्या और उत्पन्न बेरोजगारी से अवगत करवाया। ज्ञापन में संघ ने बताया कि वैध खनन मालिकों के खिलाफ तुगलकी फरमान जारी किया गया है। जिसमे गलत तरीके से खनन पट्टा धारियों को करोड़ों फाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि संताल परगना से पत्थर उद्योग, खास कर दुमका और पाकुड़ से समाप्त हो जाएगा। पत्थर उद्योग समाप्त होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे। मामले को गंभीरता से लेते हुए कृषि मंत्री ने सरकार के मुख्य सचिव से बात कर मामले को संज्ञान में लेकर सकारात्मक पहल करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर संघ प्रतिनिघिमंडल में माइंस ऑऩर एसोसिएशन सदस्य ठाकुर श्यामसुंदर सिंह, राणा सिंह, माणिक बागड़ी, कौशल सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे।