
कुमार रवि त्रिवेदी
पाकुड़,7जनवरी।अखिल भारतीय किसान संघ एवं सीटू के आह्वान पर स्थानीय कवि काजी नजरूल की प्रतिमा के सामने गुरुवार को सीआईटीयू तथा अखिल भारतीय किसान सभा ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।मौके पर केंद्र सरकार से हाल ही में लागू किए गए कृषि व कृषक कानूनों को किसान विरोधी व काला कानून बता वापस लेने, श्रम कानूनों में किए गए परिवर्तन पर रोक लगाने, सार्वजनिक परिसंपत्तियों को बेचे जाने एवं निजीकरण किए जाने पर रोक लगाने, मनरेगा को शहरी क्षेत्र में लागू करने , बिजली कानून वापस लेने, पुराना पेंशन लागू करने, सांप्रदायिकता पर रोक लगाने व लव जिहाद के नाम पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करने की माँग की गई।किसान सभा के जिला संयोजक शेख सैफुद्दीन, सीटू नेता माणिक दूबे, नादेर शेख आदि ने अपने विचार रखे ।