
दुमका, 07 जनवरी। काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र के महुआगड़ी डुमरिया के पास काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र के वन विभाग की टीम ने महुआगढ़ी डुमरिया के पास कच्ची सड़क से होकर गुजर रहे दो अवैध लकड़ी लदा ट्राली ट्रैक्टर को किया ज़ब्त। दोनों ट्रैक्टर काठीकुंड जंगल से बुधवार शाम के वक्त अवैध लकड़ी की कटाई कर बाहर ले जाने के काम कर रहे थे। वही वन विभाग टीम के निरीक्षण के दौरान दोनों लकड़ी लदा ट्रैक्टरों को वन विभाग टीमों ने ज़ब्त कर लिया गया है। दोनों ट्रैक्टर महुआगड़ी डुमरिया के पास के कच्ची रास्ते के पास जब्त किया गया है। साथ ही उसी वक्त वन विभाग टीम को और एक बड़ी सफलता मिली बताया जाता है की वहीं कुछ दुरी पर ओड़मो रंगामोड़ के पास एक ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रही थी । वहीं वन विभाग के टीम ने अपनी सूझ-बूझ दिखाते हुए फ़ौरन उस कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।