
दुमका, 02 जनवरी। तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया। मैच उगाना पहाड़ी बनाम न्याडीह के बीच आयोजित खेला गया। जिसमें उगान पहाड़ी ने 01 गोल से जीत हासिल। मैच मसलिया प्रखंड न्याडीह पंचायत के सोनुवाडीह गांव मैदान में आयोजित हुई। आठ टीम लड़की व लड़का दोनों केंदुआटांड़ बनाम न्याडीह के बीच आयोजित हुई। जिसमें 01 गोल से पेलेंटी मारकर न्याडीह ने जीत हासिल की। प्रथम विजेता टीम को 10 हजार रूपए, द्वितीय 7 हजार एवं बालिका टीम के प्रथम विजेता को 1400 एवं उपविजेता टीम को 1 हजार रूपए नगद दिया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टूडू, मुखिया पिंकू हांसदा, सूरज प्रकाश टुडू, सचिव असित वरण गोलदार, निशित वरण गोलदार, दिलीप चौधरी, पानेशर मरांडी, गौतम मंडल, लूटन सिंह, मिथुन कुमार उपस्थित थे।