
दुमका, 20 अक्टूबर। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मसलिया प्रखंड क्षेत्र के हरोराईडीह में एक जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी डा लोईस मरांडी के पक्ष में जनसमर्थन मांगा। उन्होंने एक बार फिर दुहराया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी संथाल परगना छोड़ कर कहीं से भी चुनाव जीत नहीं सकती। इसलिए संथाल परगना के सात सीट अपने ही परिवार में रखना चाहते है। इसका प्रमाण की तमाड़ उपविधानसभा चुनाव शिबू सोरेन हारना है। उन्होंने कहा कि वह जहां पैदा लिया वहीं चनाव नही जीत सका। इसलिए संथाल परगना में अपना कब्जा करने आया है। झामुमो को ठगने और लूटने वाली पार्टी बताया। इस अवसर पर केंद्र एवं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। बाबुलाल मरांडी ने प्रखंड क्षेत्र के हरोराईडीह के अलावा चितरसनी, बेलियाजोर, गोड़मल्ला, हतियापथर, कुसुमघट्टा आदि गांव में जनसभा किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निवास मंडल, निर्मला टुडू, सुभाष दास, अक्षय दास, उज्जवल नंदी, गिरिधारी पंडित, उत्तम चौधरी, राजेश नंदी, संजय मंडल, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।