
दुमका, 12 अक्टूबर। सदैव दुमका के लिए खड़ा ही रहा हूं। दुमका की जनता से उम्मीद है। दुमका की जनता से बाबा को प्रेम और आर्शीवाद दिया है। यहां की जनता हेमंत जी पर इतना प्यार और आर्शीवाद बरसाया कि आज राज्य की मुखिया है। वहीं प्यार और स्नेह यहां की जनता मुझे भी देगी यही प्रार्थना है। उक्त बातें झामुमों उम्मीदवार बसंत सोरेन ने नामांकन के बाद जीत का प्रतीक दिखाते हुए कहा। उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के पक्ष में चुनावी मैनेजमेंट को लेकर कहा कि जो जिम्मेवारी मिली है, स्वाभाविक रूप से उसकी का नतीजा है और विश्वास है पार्टी को। सदैव दुमका के लिए काम करता रहा हूं। चुकी संवैधानिक प्रक्रिया है। हेमंत जी को दो सीट में से एक सीट छोड़ना पड़ा। हेमंत सोरेन दुमका के जनता के बीच में ही है। मै तो प्रतिबिंब हूं यहां का। प्रतिबिंब की तरह सेवा करता रहूंगा यहां की जनता का। भाजपा उम्मीदवार डॉ लुईस मरांडी के राजनीतिक प्रतिद्वंदता पर बसंत सोरेन ने बड़ी चालाकी से कहा कि सामने कौन है, मैडम है, सर होंगे। मुझे कोई शिकायत नहीं है। मै अपने काम और अब तक किए कार्यो पर दुमका की जनता पर विश्वास करता हूं।