ड्यूटी पर तैनात नर्स का पर्स छीन भाग रहे युवकों के पास से चोरी का बाईक बरामद, गए जेल
दुमका, 26 जून। मेडिकल कालेज, अस्पताल में डयूटी कर रही नर्स का पर्स छीनकर भाग रहे जिन दो लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके एक किशोर के पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई। यह बाइक उसने बुधवार की देर शाम रसिकपुर के रहने वाले शिक्षक विजय कुमार पाठक की सब्जी मंडी से उड़ा ली थी। शुक्रवार को किशोर को बाल सुधार गृह और दूसरे राजा राम को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गांधी नगर के रहने वाले किशोर ने अपने साथी राजाराम के साथ पहले बाइक चुरायी और फिर रात को उसी बाइक से मेडिकल कालेज गया। रात करीब 12 बजे दोनों ने डयूटी पर तैनात नर्स कंचन कुमारी का पर्स छीन लिया। किशोर पर्स लेकर भाग गया और राजा राम वहीं रह गया। करीब एक घंटे बाद किशोर चोरी की बाइक से अपने साथी को लेने के लिए मेडिकल कालेज आया तो मुख्य द्वार पर तैनात दो गार्ड ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा। सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो को थाना लेकर आयी। छानबीन के क्रम में पुलिस ने जब गाड़ी के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने सच उगल दिया। बताया कि बाइक उसने सब्जी मंडी से चोरी की थी। गाड़ी मालिक ने थाना आकर बाइक की पहचान की। थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि छह घंटे के अंदर ही चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई। दोनों एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं। किशोर बड़े लोगों के साथ मिलकर चोरी जैसी वारदात को अंजाम देता है।