रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का सर कटा शव, शिनाख्त
दुमका, 21 जून। जिले के हंसडीहा-दुमका रेलखंड पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी हॉल्ट के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हंसडीहा थाना के कुंजी गांव निवासी लारगा मरांडी (31) के रूप में हुई। लोगो ने बताया कि वह शनिवार को कुरमाहाट गया था। उसे शराब की भी लत थी। हो सकता है शराब के नशे में वो रेलवे ट्रैक पर गिर कर सो गया होगा। जिसके बाद कोई मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद लारगा मरांडी का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत होकर बिखर गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह हंसडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा को दी। सूचना मिलने के बाद एसआई आकृष्ट अमन, एएसआई मधुसुदन राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच रेलवे ट्रेक पर बिखरे शव को प्लास्टिक में बंद कर थाना ले आयी। शव की शिनाख्त के बाद घटना की सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन हंसडीहा थाना पहुंचे। पुलिस द्वारा रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया।