दुमका। नामांकन के बाद भाजपा उम्मीदवारों लुइस मरांडी सहित भाजपा के अन्य उम्मीदवारों ने शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा कर जीत की कामना की। नामांकन के बाद सबसे पहले मंत्री सह दुमका उम्मीदवार लुईस मरांडी ने वीर कुंवर सिंह चौक स्थित मां दुर्गा के मंदिर में मथ्था टेकी। उनके साथ जामा विधानसभा उम्मीदवार सुरेश मुर्मू, शिकारीपाड़ा उम्मीदवार परितोष सोरेन और जरमुंडी उम्मीदवार देवेंद्र कुंवर ने भी माता का आशीर्वाद लिया। पिछले लोकसभा चुनाव में हेमंत सोरेन पगला बाबा मंदिर के बगल से होकर निकल गए, लेकिन माता के दरबार में नहीं हाजरी लगाई। जो चर्चा का विषय बन गया था, बाद लोकसभा चुनाव उनके हार का कारण बना। ऐसा चर्चा मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच बना रहा। लोगो का कहना था कि मंत्री डॉ लुइस मरांडी इसाई हो कर भी सभी धर्मों का सम्मान करती है, ये बहुत बड़ी खासियत है। इस अवसर पर डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि दुसरों के धर्म का आदर करना ही वास्तविक लोकतंत्र के प्रति आस्था है।